मनोरंजन
दीपिका पादुकोण समुद्र के किनारे खड़े होकर पोज देती
मुंबई: दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर कांस फिल्म फेस्टिवल के दौरान खींची गई अपनी हालिया फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। दीपिका पादुकोण को डिजाइनर गाउन पहनकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता है। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण इसमें बहुत खूबसूरत लग रही है। एक लॉन्ग शॉट में दीपिका पादुकोण समुद्र के किनारे खड़े होकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
इसमें उनका डिजाइनर गाउन हवा में लहराता नजर आ रहा है। दीपिका पादुकोण एथेनिक वियर में भी नजर आई थी। उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल में सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई ब्लैक एंड गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर भी फोटोशूट कराया था। खास बात यह है कि फोटो में दीपिका पादुकोण ने काफी अच्छी और स्टाइलिश ज्वेलरी पहन रखी थी। दीपिका पादुकोण ने अपने शानदार आइब्रोज की बना रखे थे।