दिल्ली

दिल्लीवालों को मिली थोड़ी राहत, तेज हवा से कम हुआ प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में चल रही तेज हवाओं के चलते मंगलवार को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। सोमवार शाम से ही प्रदूषण के स्तर में लगातार कमी देखने को मिल रही है। सोमवार शाम को वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 दर्ज किया गया था वहीं मंगलवार शाम को यह आंकड़ा 257 दर्ज किया गया। दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके मंगलवार को बुराड़ी और एनएसआईटी द्वारका रहे, जहां प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा। इनके अलावा अन्य सभी जगहों पर प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में रहा।

सफर के मुताबिक, दिल्ली में सतही हवा की रफ्तार 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रही, जिसके चलते प्रदूषण के छोटे कणों का बहाव तेजी से हुआ और इसमें कमी देखने को मिली। इसके साथ ही पराली जलाने के मामलों में भी कमी आने के चलते दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी मंगलवार को केवल तीन फीसदी रही। प्रदूषण में छोटे कणों की हिस्सेदारी 58 फीसदी रही। सफर के अनुसार, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम दिशा से हवाएं चलेंगी। ऐसे में अगर पराली जलाने के मामले बढ़ते हैं तो इसके साथ ही दिल्ली में प्रदूषण में भी बढ़ोतरी होगी।

सफर के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक दिल्ली में एक्यूआई खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। पराली के धुएं की हिस्सेदारी अगर बढ़ती है तो यह बेहद खराब श्रेणी के शुरुआती हिस्से में जा सकता है। लेकिन, अभी प्रदूषण ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है। दिल्ली में मंगलवार को सबसे स्वच्छ हवा आया नगर, डीटीयू, लोधी रोड और पूसा में रही।

न्यूनतम तापमान 9 के पास बरकरार
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकत्तम तापमान 27.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एग डिग्री कम है। वहीं न्यूनत्तम तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। बीते पांच दिनों से दिल्ली में न्यूनत्तम तापमान लगभग 9 डिग्री के पास बना हुआ है। इसके चलते सुबह के समय ठंड का एहसास होता है। वहीं दोपहर में धूप निकलने से ठंड का एहसास कम हो जाता है। मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर के बाद न्यूनत्तम तापमान 8 डिग्री से नीचे जा सकता है। इसकी वजह से ठंड बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button