BREAKING NEWSBusiness News - व्यापारTOP NEWS

लगातार दूसरे दिन गिरवाट के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार

मुम्बई : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी।आज इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के प्रमुख शेयरों में सेंसेक्स और निफ्टी हल्के नुकसान के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स में 0.17 प्रतिशत की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,093.32 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 9 अंक या 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ के साथ 14,137.35 पर बंद हुआ।बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 1.05 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

दिनभर भारी उतार-चढ़ाव दर्ज

आज शेयर बाजार में दिनभर भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया। सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 465.02 नीचे 48,093.32 पर बंद हुआ है। इंट्राडे में इंडेक्स ने 48,558.34 को छुआ था। बाजार में गिरावट का यह दूसरा दिन रहा, बीते दो महीने में पहली बार हुआ है। इंडेक्स की गिरावट में टाइटन, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एचयूएल के शेयर सबसे आगे रहे।

बीएसई पर सूचीबद्ध 3,227 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1,101 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। करीब 34 प्रतिशत शेयरों में गिरावट रही। इनमें से 166 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी 193.31 लाख करोड़ रुपये पर आ गया।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: टाटा संस ने टीसीएस की करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर जुटाया 10 हजार करोड़ – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 8.90 अंक नीचे 14,137.35 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स ने 14,256.25 को छुआ, जो इंडेक्स का ऑलटाइम हाई लेवल है। इंडेक्स में नेस्ले इंडिया का शेयर टॉप लूजर रहा। शेयर 2.04 प्रतिशत नीचे 18,137 पर बंद हुआ है।

1प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद

  • एचडीएफसी लाइफ
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • टाइटन डिविज लैब

के शेयर 1-1प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 5.28 प्रतिशत ऊपर 719.90 पर बंद हुआ है। हिंडाल्को का शेयर 4.81प्रतिशत ऊपर बंद हुआ है।

Related Articles

Back to top button