स्पोर्ट्स डेस्क : आज फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग से इस कार्यक्रम का आगाज किया. इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक भी मौजूद थे. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला कि आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के लिए, हमने देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया है.
आज 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर ये लांच होगा. ये अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. देश के हर जिले के 75 गांव भाग लेंगे. उन्होंने बोला कि आने वाले दिनों में 2 अक्टूबर तक हर जिले और हर गांव के लोग इसमें भाग लेंगे. पिछली बार 5 करोड़ लोग हमसे जुड़े थे और इस बार 7.5 करोड़ लोग हमसे जुड़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे अभियान आगे बढ़ेगा ये संख्या बढ़ेगी.