कोरोना राहत कोष में विश्वनाथन आनंद समेत चार अन्य ग्रैंडमास्टर देंगे डोनेशन
स्पोर्ट्स डेस्क : पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है और कई लोग मदद के लिए आगे आ रहे है. पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर कोरोना राहत कोष के लिए धन जुटाने की कवायद में गुरुवार को दूसरे शतरंज प्लेयर्स के साथ ऑनलाइन शतरंज मैच खेलेंगे.
chess.com blitz धारक या 2000 से कम फिडे रेटिंग वाले प्लेयर 150 डॉलर दान देकर आनंद के साथ खेल सकते हैं, बाकी ग्रैंडमास्टर्स के साथ खेलने के लिए 25 डॉलर देने होंगे. दानराशि नुमाइशी मुकाबलों के दौरान भी स्वीकार होगी. मैच शाम 7:30 बजे से chess.com पर प्रसारित होंगे.
वेबसाइट ने बताया है कि वो भी दानराशि के समान रकम कोष में देगी. यहाँ आनंद के अलावा कोनेरू हम्पी, डी हरिका, निहाल सरीन और पी रमेशबाबू हिस्सा लेंगे. इससे जमा होने वाली सारी राशि रेडक्रॉस इंडिया और भारतीय शतरंज महासंघ के चेकमेट कोरोना अभियान को जाएगी.
आनंद ने chess.com पर जारी वीडियो मैसेज में बोला कि इस टाइम हम सभी किसी ना किसी रूप में प्रभावित हैं. ऐसा कोई भी नहीं है जिस पर इसका असर नहीं हुआ है.
उन्होंने बोला कि, हम सभी को कोरोना राहत कोष में योगदान देना चाहिए. आप भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्रैंडमास्टर्स के साथ खेल सकते हैं और chess.com पर डोनेट कर सकते हैं. ये शतरंज समुदाय की तरफ से छोटा सा योगदान है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos