दो महीने बाद सामने आई गोल्फर टाइगर वुड्स की पहली फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज गोल्फर प्लेयर टाइगर वुड्स का 23 फरवरी को एक्सीडेंट हुआ था उस एक्सीडेंट के चलते वो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. इस कार हादसे में उनके पैर में चोट आयी थी. इस बीच उन्होंने अब अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है.
साझा की गयी तस्वीर में वो बैसाखी के सहारे खड़े और अपने कुत्ते के साथ दिखाई दे रहे हैं. टाइगर वुड्स ने लिखा कि रिहैब के दौरान आपका पार्टनर वफादार जानवर हो तो ये बहुत अच्छा होता है. इंसान का सबसे अच्छा दोस्त.
वुड्स की एसयूवी का एक्सीडेंट 23 फरवरी को उस टाइम हुआ था जब वो लॉस एंजिल्स से निकल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरबैग ने टाइगर वुड्स की जान बचाई थी.
उनकी एसयूवी के एयरबैग सही टाइम पर खुल गए थे, जिसकी वजह से उनको ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. बताते चले कि टाइगर वुड्स ने 15 प्रमुख पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंटों में जीत हासिल की है. ये गोल्फ के इतिहास में किसी भी पुरुष प्लेयर की दूसरी सर्वोच्च उपलब्धि हैं.
वुड्स 82 पीजीए टूर टूर्नामेंटों जीतने वाले वो दुनिया के तीसरे गोल्फ प्लेयर हैं. एक अनुमान के मुताबिक 2010 में अपनी जीत और विज्ञापनों से 9 करोड़ डॉलर से अधिक कमाए थे. टाइगर पूर्व वर्ल्ड नंबर वन और दुनिया के सबसे महंगे पेशेवर प्लेयर रह चुके हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos