राजस्थानराज्य

मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जी को पंडितों ने पंचामृत स्नान कराकर सोने का चोला चढाया

दौसा : जिले में हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालाजी महाराज की झांकियां सजाई गई और भोग प्रसादी हुई। जिला मुख्यालय पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

श्री राम सत्संग मंडल के तत्वावधान में बजरंग मैदान से सुबह गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई। जो खादी भंडार रोड, लालसोट रोड, नया कटला, मानगंज, नई मंडी रोड, सैंथल मोड़ होते हुए मोड़ा रायपुर बालाजी मंदिर पहुंची। इस बीच लोगों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मोड़ा बालाजी मंदिर में हरि कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ का आयोजन भी हुआ।

मेहंदीपुर बालाजी में पंडितों ने पंचामृत स्नान कराकर बालाजी महाराज को सोने का चोला चढाया। बालाजी के बाल स्वरूप के सम्मुख 1176 किलो छप्पनभोग लगाया गया। महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने महाआरती की। बालाजी, भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार को विशेष भोग लगाया एवं श्रद्धालुओं को जल के छींटे दिए।

Related Articles

Back to top button