BREAKING NEWSउत्तर प्रदेशमुज़फ़्फ़रनगर

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं का वीडियो वायरल

अधिवक्ता ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया
हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर उठे सवाल

मुजफ्फरनगर, 23 अगस्त दस्तक टाइम्स (फलकुमार पंवार)। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 हॉस्पिटल की अव्यवस्थाओं का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हुआ है। इस बाद अधिवक्ता ने हॉस्पिटल से वीडियो बनाकर वायरल किया है।

अधिवक्ता ने बताया कि हॉस्पिटल में साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। टॉयलेट, बाथरूम को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा। खाने पीने की समस्या है। दोपहर तक डॉक्टर भी यहां उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। जिस वजह से कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में भर्ती मरीजों का कहना है कि हमें यहां से अपने घर जाने दिया जाए इससे अच्छा तो इलाज हम अपने घर पर रहकर सकते हैं।

कोविड 19 हॉस्पिटल से पहले भी कई बार ऐसे ही वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए थे, जिसका हॉस्पिटल प्रशासन ने खंडन भी किया था। वहीं वायरल हुए इस वीडियों में अस्पताल की बदहाली साफ नजर आ रही है।

वायरल वीडियो में नगर पालिका चेयरमैन पति अशोक कुमार कह रहे हैं हमें होम क्वारंटाइन कर देना चाहिए था। यहां लोग ठीक होने आए हैं या मरने के लिए।

Related Articles

Back to top button