पहली बार कोरोना के 95 हजार से अधिक नए मामले, रिकॉर्ड 1,172 की मौत
नयी दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में दो दिन तक कुछ कमी रहने के बाद एक बार फिर सबसे बड़ी वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार 95 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 44.65 लाख हो गया और इसी दौरान सबसे अधिक 1,172 लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 95,735 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 44,65,864 हो गया। इस अवधि में 1,172 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 75,062 हाे गयी। (The death toll was 75,062 with 1,172 infected deaths.)
इस दौरान 72,939 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 34,71,784 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 21,624 बढ़कर 9,19,018 हो गये हैं। देश में सक्रिय मामले 20.58 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.74 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है।
एक दिन में कोरोना के साढ़े 11 लाख से अधिक नमूनों की जांच
कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 9,291 बढ़कर 2,53,100 हो गयी तथा 380 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 27,787 हो गया। इस दौरान 13,906 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,86,462 हो गयी।
देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 502 बढ़ने से सक्रिय मामले 97,271 हो गये। राज्य में अब तक 4,634 लोगों की मौत हुई है। (So far 4,634 people have died in the state) वहीं कुल 4,25,607 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,552 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 99,489 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 6,808 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,15,433 लोग स्वस्थ हुए हैं।