मनोरंजन

वेब सिरीज गंदी बाद को करिअर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानती हैं नीथा शेट्टी

मुम्बई : अभिनेत्री नीथा शेट्टी इन दिनों बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी वेब सिरीज हिट रही है। ऑल्ट बालाजी के लिए उन्होंने जब इस वेब सीरीज गंदी बात के लिए हामी भरी थी तो उन्हें अंदाजा था कि इसमें काम करना एक नई चुनौती होगा। उन्हें एंडटीवी के ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में भी देखा जा चुका है और ‘परमावतार श्री कृष्णा’ में भी। ‘परमावतार श्री कृष्णा’ में तो उनका रोल एक सभ्य सुशील स्त्री का है, इसे देखकर अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि इस एक्ट्रेस ने गंदी बात में काम किया होगा।

पहचान उन्हें ‘गंदी बात’ के चौथे सीजन से ही मिली, जो हाल ही में रिलीज हुआ। इस पर नीता कहती हैं ‘पागल करने वाली फीलिंग है। मैं सातवें आसमान पर हूं। ‘गंदी बात’ ही मेरे करिअर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैंने कई प्रोजेक्ट किए लेकिन इस जैसा कोई नहीं, इसी ने मुझे पहचान दिलाई। यह अप्रत्याशित था। यह सीरीज दिल से बनाई गई है और एक सकारात्मकता के साथ किस्से सुनाती है। इसमें सभी ने एक दूसरे पर पूरा भरोसा दिखाते हुए काम किया था।’

वो बताती हैं ‘मुझे गर्व है कि मैंने यह सीरीज की। लोगों को काफी आश्चर्य हुआ जब उन्होंने मुझे यहां देखा। लोग अभी भी मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सीरीज आखिर कर कैसे ली। सोशल मीडिया पर भी खूब मैसेज आए। अच्छा यह रहा कि सभी सकारात्मक थे। मेरे दोस्तों को भी यह अच्छा लगा। मैंने अपनी एक्टिंग में कभी इस कदर भावनाएं महसूस नहीं की थीं जबकि मैंने कई अच्छे शो पहले भी किए हैं।’

गंदी बात को सचिन मोहिते ने निर्देशित किया है। सचिन ने ही नीता को मनाया था कि वो ये रोल करें क्योंकि वो एक्ट्रेस के दोस्त हैं। नीता को भी यकीन था कि वो वहां काम करेंगी तो कुछ गलत नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button