दिल्ली
दिल्ली के तिलक नगर में सिलेंडर भरने की दुकान में आग लगने से एक शख्स की मौत
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में एक सिलेंडर भरने की दुकान में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान तिलक विहार के हरिजन कॉलोनी निवासी रवि शर्मा (25) के रूप में हुई है।
दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) ने कहा, “तिलक नगर इलाके में सिलेंडर भरने की दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल की 6 गाडि़यां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है।”जानकारी के मुताबिक यह हादसा तिलक नगर के बाल्मीकि कॉलोनी में हुआ। दुकान में आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
पुलिस के मुताबिक आग शार्ट सर्किट के कारण जनरल स्टोर के ग्राउंड फ्लोर में लगी थी। फिर सिलेंडर तक पहुंच गई और विस्फोट हो गया।