राजनीति

लोगों को 2024 में ‘भाजपा मुक्त भारत’ बनाने का संकल्प लेना चहिये: केसीआर

हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) ने सोमवार को केंद्र की राजग सरकार (NDA Government) पर तंज कसते हुये कहा कि लोगों को 2024 में भारतीय जनता पार्टी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में किसानों की सरकार आयेगी। राजधानी से 165 किलोमीटर दूर पेडापल्ली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुये केसीआर के नाम से लोकप्रिय के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “गोलमाल पीएम” करार दिया।

केसीआर ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) और केंद्र जो कुछ भी कहता है वह “सफेद झूठ” होता है। उन्होंने कहा, “हम सबको संकल्प लेना चाहिये और 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लिये तैयार रहना चाहिये। हम लोगों को इस नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिये। तभी हम देश को बचा सकते हैं, नहीं तो देश को बचाने का दूसरा कोई रास्ता नही है।”

उधर, भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बी संजय कुमार पर हमला बोलते हुये राव ने कहा कि कुछ ऐसे ‘संन्यासी’ हैं जो तेलंगाना के स्वाभिमान को गिरवी रख कर खड़ाऊं उठाने के लिये तैयार हैं। केसीआर हाल ही में सामने आये उस वीडियो का हवाला दे रहे थे जिसमें प्रदेश भाजपा प्रमुख को कथित रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जूते लेकर आते हुये दिखाया गया था, जब शाह एक मंदिर में दर्शन के लिये गये थे।

उन्होंने सवाल किया, “क्या हमें उन चोरों का दास हो जाना चाहिये जो दिल्ली से आये हैं।” उन्होंने मोदी पर हमला करते हुये कहा कि वह ‘गुजरात मॉडल’ का सब्जबाग दिखा कर प्रधानमंत्री बन गये, लेकिन असल में इस पश्चिमी प्रदेश में जहरीली शराब निर्बाध रूप से मिल रही है, जहां इस पर रोक है।

Related Articles

Back to top button