मनोरंजन

फिल्म लॉ को लेकर घबराई हुई हैं रागिनी प्रज्ज्वल

मुम्बई : आगामी कन्नड़ फिल्म ‘लॉ’ में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं रागिनी प्रज्ज्वल। रागिनी रोमांचित होने के साथ ही कुछ घबराई हुई भी हैं। इस सप्ताहांत फिल्म को डिजिटली रिलीज किया जाएगा। फिल्म’लॉ’ 17 जुलाई को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। रागिनी ने बताया, “मुझे ऐसा लग रहा है जैसे कि मेरे पेट में हजारों की तादात में तितलियां उड़ रही हैं या शायद इससे भी ज्यादा कुछ मैं महसूस कर रही हूं, क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म है। इसके बाद फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया, लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं! मैं अब थोड़ा सा संभली हूं। लोगों ने इसे स्वीकारा और अब वे एक कोर्टरूम ड्रामा के लिए तैयार हैं। इस तरह का विषय एक प्रगतिशील संकेत है। उम्मीद करती हूं सब ठीक हो।”

रघु समर्थ द्वारा निर्देशित ‘लॉ’ में सिरी प्रह्लाद, अच्युत कुमार, मुख्यमंत्री चंद्रू, कृष्ण हेब्बले, राजेश नतरंगा और मांड्या रमेश भी हैं। रागिनी ने जाने-माने कन्नड़ अभिनेता प्रज्ज्वल देवराज से शादी की है और अभिनेत्री के मुताबिक, उनका परिवार सिनेमा के उनके इस नए सफर में सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम रहा है। अपने ससुर के बारे में वह कहती हैं, “मेरे ससुर (दिग्गज कन्नड़ अभिनेता देवराज) सबसे ज्यादा रोमांचित और उत्साहित हैं। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से वह हर सुबह मेरे पास आकर पूछते हैं, तो आज कितने व्यूज और लाइक मिले हैं? वह उन आंकड़ों को गिनते हैं, जो हम सोशल मीडिया पर हमें मिल रहा होता है। मेरा परिवार काफी सपोर्टिव है।”

Related Articles

Back to top button