राजनीति

मेघालय विधानसभा की 3 में से 2 सीटों पर सत्तारूढ़ एनपीपी, यूडीपी उम्मीदवार आगे

शिलांग: मेघालय की मावरिंगकनेंग और मावफलांग विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार पिनियाद सिंग सिएम और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार यूजीनसन लिंगदोह अपने कांग्रेस विरोधियों से आगे चल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना जारी है।

1,02,695 पात्र मतदाताओं में से 80.86 प्रतिशत से अधिक ने तीन सीटों पर 13 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए अपने वोट डाले।
मौजूदा विधायकों, डेविड ए. नोंगरम (कांग्रेस, मावरिंगकेंग), आजाद जमान (यूडीपी, राजाबाला) और सिंटार क्लास सुन्न (निर्दलीय, मावफलांग) के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ा।

Related Articles

Back to top button