एस श्रीसंत इस घरेलू टी-20 लीग से कर सकते है वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में बीसीसीआई 10 जनवरी से घरेलू सीरीज की शुरुआत कर सकती है. इसमें सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट होगा जो कोरोना के बाद पहली घरेलू सीरीज होगी. कोरोना महामारी की वजह से ये घरेलू टी20 लीग देरी से हो रही है जो 2020-21 सत्र की बीसीसीआई की पहली घरेलू लीग होगी. जानकारी के अनुसार पूर्व तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत क्रिकेट मैदान पर इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
इस सीरीज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 लीग के लिए 26 प्लेयर्स की संभावित सूची में एस श्रीसंत का भी नाम है जिनका प्रतिबंध इस वर्ष खत्म हुआ है. श्रीसंत आईपीएल सट्टेबाजी मामले के चलते बीसीसीआई ने प्रतिबंधित किया था. सूत्रों के अनुसार श्रीसंत 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में हिस्सा लेंगे. इससे पहले वो केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी20 सीरीज में एक टीम के लिए चुने गये थे.
फिलहाल संभावितों की सूची में उनके साथ संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थाम्पी जैसे प्लेयर है. श्रीसंत ने अंतिम बार भारतीय टीम का 2011 में प्रतिनिधित्व किया था. वो 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया में भी शामिल थे.
संभावित प्लेयर्स की सूची : रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजोमोन जोसेफ, मिथुन एस , अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरीरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।