BREAKING NEWSState News- राज्यउत्तर प्रदेशएटा

एटा में संयुक्त आबकारी आयुक्त की कार्यवाही से हड़कंप

फाइल फोटो

एटा : जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बीयर की 776 केन की चोरी की थी जिसे आगरा से आयी संयुक्त आबकारी टीम ने सरकारी गोदाम से बरामद कर लिया ।

विभाग ने ट्रक पलटने से 255 बियर की पेटियों के खराब होने और ग्रामीणों द्वारा लूट ले जाने की रिपोर्ट भेजी थी। चार दिन पूर्व अलीगढ़ से कन्नौज जा रहा बीयर से भरा ट्रक एटा शहर में नेशनल हाइवे 91 पर पलट गया था। इसी की 776 बीयर की केनों को आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से चोरी करके सरकारी गोदाम में अवैध रूप से छिपाया गया था। शिकायत पर संयुक्त आबकारी आयुक्त,आगरा जोन रवि शंकर पाठक के निर्देश पर बनाई गई संयुक्त आबकारी टीम ने एटा में मारा छापा और चोरी की गई 776 बीयर की केन बरामद कर ली।

फाइल फोटो

एटा के जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार की तहरीर पर कोतवाली नगर में धारा 379,411,और 60 एक्साइज एक्ट के तहत एटा के आबकारी इंस्पेक्टर रणविजय सिंह,आबकारी विभाग के आरक्षी जितेंद्र अवस्थी,टीपू सुल्तान और आबकारी के रिटायर्ड कर्मचारी मुसर्रत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button