यूपी के गांवों में स्टेडियम और ओपेन जिम का काम तेज, लक्ष्य से दो गुना हो जाएंगे खेल मैदान
लखनऊ: प्रदेश सरकार गांवों में खेल के मैदान, स्टेडियम और ओपेन जिम बनाकर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर गांवों में खेल के मैदान, स्टेडियम और ओपेन जिम बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। वित्तीय वर्ष के अंत यानी मार्च तक लक्ष्य से दोगुना स्टेडियम और ओपेन जिम बन जाने की उम्मीद है।
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी के मुताबिक मनरेगा के श्रम बजट से चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5516 खेल मैदान बनाए जाने थे जिसके मुकाबले अभी तक 8226 खेल मैदान बना दिए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के मुकाबले दोगुने खेल मैदान बना दिए जाएंगे।
आयुक्त के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं ताकि गांवों के बुजर्ग इन पार्कों में घूम टहल सकें। इन पार्कों में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले तथा किशोरों के लिए ओपेन जिम का निर्माण भी किया जा रहा है। वर्ष 2018 से अब तक प्रदेश में 21168 खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना से कराया जा चुका है।