छत्तीसगढ़राज्य

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलेंगे छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी, 22 मार्च से शुरू होगा टूनार्मेंट

रायपुर : लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 में पहली बार छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे मैच 22 मार्च से टूनार्मेंट की शुरआत होगी और फाइनल मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा। इसमें अलग-अलग टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धुरंधर मैदान में खेलते दिखेंगे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा की कप्तानी वाली पटना वारियर्स में छत्तीसगढ़ के कलीम खान (आल राउंडर) का चयन हुआ है। कलीम पुलिस विभाग में निरीक्षक पद पर हैं। वहीं डीएसपी संदीप मोरे (विकेटकीपर) और आशीष शर्मा (आल राउंडर) का चयन सुरैश रैना की कप्तानी वाली टीम इंदौर नाइट्स में हुआ है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्रदेश की लीजेंड्स टीम से कई खिलाडि?ों के नाम भेजे थे इसमें से तीन खिलाडि?ों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी अब सीनियर खिलाडि?ों के साथ दमखम दिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button