अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

अमेरिकी संसद में घुसे ट्रम्प समर्थक, जमकर मचाया उत्पात

अमेरिकी संसद में घुसे ट्रम्प समर्थक, जमकर मचाया उत्पात

वॉशिंगटन : निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ में घुसकर हंगामा किया और जमकर उत्पात मचाया है। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है।

दरअसल अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी, यहां जो बाइडन के जीत की पुष्टि की जानी थी।  कांग्रेस के निचले सदन की सभापति डेमोक्रेट नैन्सी पेलोसी ने नेशनल कोस्ट गार्ड को राजधानी की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। वाशिंगटन डीसी मेयर ने रात्रि कर्फ़्यू की घोषणा कर दी है।

उधर, ट्रम्प समर्थकों ने कैपिटल हिल को घेर लिया है। बाजार बंद हो गए हैं। ट्रम्प समर्थक कांग्रेस के उच्च सदन में घुस चुके हैं। कुछ महिलाओं के लहू लूहान होने की शंका बताई जा रही है। मीडिया के अनुसार कैपिटल हिल भवन से एक लहूलूहान महिला को स्ट्रेचर से बाहर लाया गया है। स्थिति के भयावह होने के उपरांत उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने विवशता जताई है, तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शांतिपूर्ण माहौल की अपील कर रहे हैं। माइक पेंस ने कहा है कि वह विवश हैं।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: 41 देशों में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट की पहचानः डब्लूएचओ 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

कैपिटल हिल में मौजूद उपराष्ट्रपति निर्वाचित कमला हैरिस और कांग्रेस के निचले सदन की सभापति नैन्सी पेलोसी सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button