पंजाब

पार्टी में मची खलबली, अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद ने दिया इस्तीफा

जालंधर: शिरोमणि अकाली दल ने बीते रोज पार्टी के संगठनात्मक ढांचे का विस्तार करते हुए नए नेताओं को आगे आने का मौका दिया है जिससे पार्टी में ऊर्जा का नया संचार होने की बातें कही जा रही हैं। इसी बीच पार्टी के पुराने व कद्दवार नेता मंजीत सिंह टीटू ने पार्टी के सभी पदों को छोड़ते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है जिससे पार्टी में खलबली मच गई है।

पूर्व पार्षद मंजीत सिंह टीटू का नाम सुखबीर बादल के नजदीकी नेताओं में लिया जाता है व उनके द्वारा इस्तीफा देने से सभी हैरान नजर आ रहे हैं। निगम चुनाव नजदीक हैं और ऐसे हालातों में टीटू का इस्तीफा दिए जाने से पार्टी को बड़ा नुक्सान हो सकता है जिसके चलते टीटू का इस्तीफा वापिस दिलवाने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। अकाली दल की महानगर से जुड़ी राजनीति में अहम भूमिका रखने वाले मंजीत सिंह टीटू से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि पार्टी में रहना उनके लिए मुश्किल हो चुका है जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

टीटू ने कहा कि 30 सालों से अधिक समय से वह पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं। हर मुश्किल में वह पार्टी के साथ बने रहे और दूसरी पार्टियों की तरफ से आए बुलावे के बावजूद उन्होंने पार्टी का दामन नहीं छोड़ा। टीटू ने कहा कि शिअद जिला शहरी प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण द्वारा उन्हें किनारे लगा दिया गया और कुछ लोग उन्हें बिना वजह से परेशान करते आ रहे हैं। पार्टी में अब ऐसे लोगों ने जगह ले ली है जोकि जनता व पार्टी के लिए नहीं बल्कि निजी फायदे लेने की ओर ध्यान दे रहे हैं। हालात ऐसे बन चुके हैं कि अकाली दल में तन-मन से सेवा करने वालों को बनता मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा। टीटू ने कहा कि पूर्व पार्षद होने के चलते इस्तीफा देने से पहले उन्होंने वार्ड से संबंधित व अन्य कई नेताओं से सलाह-मशवरा किया। गंभीर चिंतन के बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है। इस्तीफे की कॉपी उन्होंने जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण को व्हाट्सएप व मेल के जरिए भेज दी है।

Related Articles

Back to top button