उत्तर प्रदेशराज्य

MBA स्टूडेंट का धर्म परिवर्तन करने वाला प्रोफेसर परिवार समेत फरार, ATS कर रही तलाश

कानपुर के घाटमपुर की रहने वाली एमबीए स्टूडेंट के धर्मांतरण (Kanpur MBA Student Religious Conversion) मामले में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर का नाम सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. यह प्रोफेसर (Allahabad University Professor) पहले से ही काफी विवादों में रह चुका है. अब धर्म बदलवाने को लेकर इसका नाम सामने आ रहा है. जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं. फिलहाल प्रोफेसर अपने परिवार समेत घर से फरार है. जल्द ही जांच एजेंसियां उस पर शिकंजा कस सकती हैं. पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद पर आरोप है कि उसने ही एमबीए स्टूडेंट ऋचा को इस्लाम कबूल करवाया था.

कहा जा रहा है कि प्रोफेसर के संपर्क में आने के बाद से रही ऋचा का झुकाव इस्लाम (Richa Convert In Islam) की तरफ होने लगा था. प्रोफेसर ने इस तरह से उसका ब्रेनवॉश (Professor Brainwash) किया कि उसने न सिर्फ अपना धर्म बदला बल्कि अपने परिवार से भी सारे रिश्ते तोड़ दिए. कानपुर के घाटमपुर की रहने वाली ब्राइट स्टूडेंट ऋचा को इस तरह से बहलाया-फुसलाया गया कि वह अपना घर छोड़कर नोएडा शिफ्ट हो गई.

‘मुस्लिम प्रोफेसर ने किया ऋचा का ब्रेनवॉश’

परिवार का आरोप है कि प्रयागराज के एक मुस्लिम प्रोफेसर ने ऋचा का इस तरह से ब्रेनवॉश किया कि वह इस्लाम कुबूल करके माहीन अली बन गई. 26 साल की ऋचा ने कानपुर के PPN कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद प्रयागराज के एक नामी इंस्टीट्यूट से MBA की पढ़ाई की थी. वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी. परिवार के मुताबिक मुस्लिम प्रोफेसर ने उसको धर्म बदलने के लिए उकसाया था.

उनका कहना है कि एग्जाम की तैयारी को लेकर ही ऋचा की मुलाकात प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद से हुई थी. उसके बाद प्रोफेसर ने ऋचा का ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया. जांच एजेंसियों को उमर और जगहांगीर के पास से एक लिस्ट मिली है. इसमें उन लोगों के नाम शामिल हैं, जिनका धर्म साल 2018 में बदलवाया गया था. इसमें ऋचा का नाम 12वें नंबर पर है.

‘घर से फरार कथित प्रोफेसर’

ऋचा से माहीन बनने के बाद उसने अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ दिए. फिलहाल वह नोएडा की एक बड़ी कंपनी में जॉब कर रही है. हैरानी की बात ये है कि वह अपनी सैलरी हर महीने मस्जिद में दान दे रही है. कहा ये भी जा रही है कि अब वह दूसरी लड़कियों को भी इस्लाम में कनवर्ट कराने के लइए ब्रेनवॉश करती है.

जांच एजेंसियां उस कथित प्रोफेसर की तलाश कर रही हैं. वह प्रयागराज के तेलियरगंज के मेंहदौरी इलाके का रहने वाला है. धर्मांतरण मामले में नाम आने के बाद से वह घर से फरार है. पड़ोंसी भी उसके बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button