Health News - स्वास्थ्य

सांप-सीढ़ी के अनूठे खेल ने किया कोविड-19 के प्रति जागरूक

आमजन को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था और रॉबिनहुड आर्मी समूह के सदस्यों ने मंगलवार को सखी के हनुमान मंदिर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

जिसमें मंदिर के नजदीक मलिन बस्ती में रहने वाली किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बताया। वही सभी को कोरोना के प्रति जागरूक करने, मास्क की उपयोगिता, शारीरिक दूरी और हाथों को बार-बार धोने के महत्व को बताने के लिए लोकप्रिय खेल सांप-सीढ़ी की मदद ली गई।

जिला महिला अस्पताल की किशोरी काउन्सलर हेमलता ने किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और उसका सही प्रबंधन के बारे में बताया। साथ ही किशोरियों को सैनिटरी पैड भी वितरित किए।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला ने कोरोना के समय में हाथों की स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति सजग करने के लिए सांप-सीढ़ी का खेल एक नायाब तरीका है। इस तरह के खेलों के माध्यम से लोगों में कोविड को लेकर जानकारी बढ़ेगी। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए।

क्वालिटी इम्प्रोवेमेंट सलाहकार डा. मनीष खरे ने जिनके हाथ धुले-धुले उनके चेहरे खिले-खिले व माॅस्क का जो हुआ प्रयोग तो थम जाएगा। कोरोना रोग जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में अभिषेक, श्याम, शिवम व छोटू और दूसरे राउंड में चाहत, प्रियंका, अनन्या और रोशनी शामिल हुईं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के चलते पहले राउंड में श्याम और दूसरे राउंड में अनन्या को विजयी घोषित किया गया। इस मौके पर रॉबिनहुड आर्मी से तारिश, समीक्षा, स्तुति, शुभम और अनुज के साथ सीफार संस्था की प्रतिनिधि सोनम राठौर मौजूद रही।

इस तरह से हुआ यह अनूठा खेल

इस अनूठे प्रयोग में सांप-सीढ़ी खेल के नियमों का यथावत रखा गया। लेकिन सांप के काटने और सीढ़ी मिलने वाले स्थानों पर कोविड-19 जागरूकता से जुड़े संदेश डालकर इसे रोचक बनाया। इस रोचक खेल के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी पर उन्हें किस तरस से सांप ने काटा और सांप काटने का मतलब है कि संबंधित व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय माॅस्क का प्रयोग नहीं कर रहा था। इसी तरह बार-बार हाथों को न धुलने, शारीरिक दूरी का ख्याल न रखने और अनावश्यक घर से बाहर निकलने पर भी सांप काटता रहा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button