जीवनशैलीस्वास्थ्य

कम उम्र में हो रहे हैं आपके बाल सफ़ेद तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

अगर आपकी उम्र बढ़ रही है और आपके बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो ये कोई नई बात नहीं हैं लेकिन अगर कम उम्र में ही आपके बाल अगर सफ़ेद होने लगे तो चिंता करना जरूरी है। वैसे तो बाल सफ़ेद होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, प्रदूषण का बढ़ना, स्‍ट्रेस, बीमारियां, गलत खानपान। इससे बालों का बुरा हाल हो जाता है।

इससे ना सिर्फ बाल झड़ने लगते हैं बल्‍कि समय से पहले ही सफेद होने लगते हैं। फिर होता ये है कि लोग बालों को काला करने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं लेकिन शायद आप इस बात से अनजान हैं कि हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा यूज करने से बाल और ज्यादा कमजोर हो जाते हैं और पतले होकर टूटने लगते हैं।

अगर आप इससे तंग आ चुके हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इससे बाल काले होंगे और मजबूत भी होंगे। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो घरेलू उपाय।

प्याज का पेस्ट

बालों को काला बनाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए प्याज का पेस्ट कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको प्याज का पेस्ट बनाकर अपने बालों पर लगाना होगा और फिर इसे एक घंटे तक ऐसे ही छोड़ना होगा। इसके बाद आप बालों को पानी से धो लें। इससे आपके बाल सफेद से काले हो जाएंगे।

चाय-कॉफी

बालों को काला करने में चाय या कॉफी मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए आपको पानी में चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर डालकर उसे 10 मिनट तक उबालना होगा। इसके बाद आप इसे अपने बालों पर लगा लें। अगर आप अपने बालों के रंग को काला रखना चाहते हैं तो चाय की पत्ती का प्रयोग करें और भूरा करना हो तो कॉफी पाउडर का प्रयोग कर लें।

नारियल या जैतून का तेल

अगर आप अपने बालों को सफ़ेद होने से रोकना चाहते हैं तो इसमें नारियल या जैतून का तेल फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आपको आधा कप नारियल या जैतून का तेल को हल्का गर्म करना होगा और इसमें 4 कपूर मिलाना होगा। जब कपूर पूरी तरह से घुल जाए तो इसे अपने सिर पर मालिश करें।

आंवला

आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। इसके लिए आप आंवले को मसल कर उसकी गुठली निकाल दें और फिर इसे पानी में उबालें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए। अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर इसे अपने बालों पर लगाएं। ऐसा करने से बालों का सफेद होना कम हो जाएगा।

अदरक

अदरक बालों को काला बनाए रखने में मदद करता है। इसके लिए आप सबसे पहले अदरक को कद्दूकस कर लें। अब इसमें शहद मिलाएं। उसके बाद इस पेस्ट को अपने बालों पर कम से कम हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे बाल सफेद होने कम हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button