अजब-गजब
‘ओला के साथ है आप सरकार, अरविंद-मनीष और गोपाल.. सब हो गए मालामाल’
राजधानी में चल रही ओला-उबर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर बृहस्पतिवार को ऑटो चालकों ने जंतर-मंतर पर रैली की। न्याय भूमि के राकेश अग्रवाल की ओर से आयोजित इस रैली में ऑटो और काली पीली टैक्सी के 16 से अधिक यूनियनों ने हिस्सा लिया।
इस मौके अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके आप विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत भी इसमें पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत उनके मंत्रियों पर तीखा प्रहार करते हुए उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए।
इस मौके पर कर्नल सहरावत ने कहा कि जिन ऑटो चालकों ने दिल्ली की सरकार बनवाई वही सरकार अब उनके खिलाफ हो गई है। माल के चक्कर में सरकार ओला उबर के साथ खड़ी है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद, मनीष और संजय, गोपाल सब हो गए मालामाल। उन्होंने कहा कि सम-विषम का आयोजन भी इन कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया, जिससे हर मोबाइल में इनके ऐप हो।