फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

त्‍योहारी सीजन में इन रास्‍तों पर रहेगा ट्रैफि‍क डायवर्जन

diovergenलखनऊ। 21 अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहार के मद्देनजर भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात पुलि‍स ने राजधानी में कई जगह ट्रैफि‍क डायवर्जन कि‍या है। व्‍यस्‍तम बाजारों में कई स्‍थानों पर वि‍क्रम और ऑटो आदि‍ की एंट्री बैन कर दी गई है। इस बारे में एसपी ट्रैफिक ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि‍ इससे भीड़-भाड़ वाले बाजारों में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। वहीं, लोग बिना असुविधा के अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।बताते चलें कि‍ त्योहार के मौके पर देर रात तक खरीदारी करने के कारण चौक, सआदतगंज, अमीनाबाद, भूतनाथ मार्केट, क़स्बा, चिनहट, नरही, लाटूस रोड, बंगला बाजार, कैसरबाग, वजीरगंज, बाजारखाला, ठाकुरगंज, ताल कटोरा, यहियागंज, नक्खास, महानगर, गाजीपुर, नाका, आलमबाग और सरोजनी नगर जैसे सभी बाजारों में अच्छी खासी भीड़ रहती है। इससे व्यस्त बाजारों में ऑटो और टेम्पो आदि के संचालन से यातायात व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो सकती है। ऐसे में इस बात को ध्‍यान में रखते हुए ट्रैफि‍क पुलि‍स ने ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया है।

इन रूटों को किया गया है डायवर्ट
हैदरगंज और सआदतगंज की तरफ से आने वाला थ्री व्हीलर, विक्रम और टैम्पो नक्खास तिराहे से नादान महल रोड होकर यहियागंज और रकाबगंज पुल के रास्ते से अमीनाबाद की तरफ नहीं जाएगा। भीड़-भाड़ को देखते हुए ये ट्रैफिक नक्खास तिराहे से मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए सआदतगंज जाएगा।
ये रूट भी किए जा सकते हैं डायवर्ट
एसपी ट्रैफिक ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि यातायात की स्थिति को देखते हुए अमीनाबाद, भूतनाथ मार्केट, क़स्बा, चिनहट, नरही, लाटूस रोड, बंगला बाजार, कैसरबाग, वजीरगंज, बाजारखाला, ठाकुरगंज, ताल कटोरा, यहियागंज, नक्खास, महानगर, गाजीपुर, नाका, आलमबाग और सरोजनी नगर जैसे बाजारों में आवश्यकता अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button