राष्ट्रीय

देश में इंटरनेट सेवा क्षेत्र 2022 तक 1.2 करोड़ नए रोजगार कर सकता है सृजित

नई दिल्ली: देश में इंटरनेट सेवा क्षेत्र 2022 तक 1.2 करोड़ नए रोजगार सृजित कर सकता है। फिलहाल, इस क्षेत्र में करीब 10 लाख लोगों को नौकरी मिली हुई है। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में ये बताया गया है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की रिपोर्ट ‘भारत में इंटरनेट सेवाओं का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव’ के मुताबिक मोटे तौर पर करीब 33.8 अरब डालर मूल्य का क्षेत्र 2022 में 76.4 अरब डालर का हो सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या 48.1 करोड़ से बढ़कर 2022 तक 76.2 करोड़ होने की उम्मीद है। इसका प्रमुख कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी का सस्ता होना है। इसके अनुसार देश में स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या भी 1.75 गुना बढ़कर 52.6 करोड़ पहुंच जाने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी तौर पर इंटरनेट जरूरत के अनुसार चीजों में बदलाव लाने के साथ ग्राहकों की आकांक्षाओं और मांग को पूरा करने में मददगार होगा।

Related Articles

Back to top button