राजनीतिलखनऊ

भाजपाईयों ने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर जलाये कमल दीप

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने संगठन नेतृत्व द्वारा चलाये जा रहे कमल ज्योति संदेश अभियान के अन्तर्गत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को घरों पर कमल दीपक जलायें। महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि जिन लाभार्थियों को उज्जवला गैस, बिजली कनेक्शन, आवास, आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, शौचालय, मुद्रा योजना आदि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके घरों पर भाजपा के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता पहुंचकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के पत्रक देकर तथा टोल फ्री नं. 7074007035 पर मिस कॉल कराकर उनके घरों पर कमल दीपक जलाया। इस अभियान में प्रमुख रूप से लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कैण्ट विधानसभा की भाग सं. 38 के लाभार्थियों .. कमल ज्योति संदेश का दीपक जलाकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, शोषित को ध्यान में रखते हुये योजनायें बनाकर लाभान्वित कर रहे हैं आजादी से 2014 तक कुल 12 करोड़ के आसपास गैस कनेक्शन दिये गये, जबकि पिछले साढ़े चार साल की मोदी सरकार के कार्यकाल में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिये गये जिसमें से लगभग 6 करोड़ उज्जवला योजना के अन्तर्गत दिये गये। इसके अलावा 10 करोड़ शौचालय 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहे हैं जो लोग आर्थिक तंगी के कारण इलाज नही करा पाते थे और असमय काल का शिकार हो जाया करते थेे। मोदी सरकार ने उन परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत संबल प्रदान किया है। 2022 तक सबको आवास प्रदान करने के संकल्प के साथ अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को आवास भी प्रदान किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त कैण्ट विधानसभा में विधायक/मंत्री डा. रीता बहुगुण जोशी, महापौर संयुक्ता भाटिया, मध्य विधानसभा के बूथ सं0 199 पर विधायक/मंत्री बृजेश पाठक, पूर्व विधानसभा में विधायक/मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल, उत्तर विधानसभा में विधायक डा. नीरज बोरा, पश्चिम विधानसभा में विधायक सुरेश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री त्रयंबदत्त तिवारी, लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, मान सिंह, राजीव मिश्रा, आनंद द्विवेदी, पूर्व विधायक विद्यासागर गुप्ता, अनुराग मिश्रा अन्नू, विवेक तोमर, त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, राम अवतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, अमित गुप्ता, हरसरनलाल गुप्ता, हृदयनारायण श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, विनोद बाजपेयी, राकेश श्रीवास्तव, जया शुक्ला, टिंकू सोनकर, प्रमोद सिंह, नीरज कटियार, सौरभ बाल्मीकि, जीशान खान सहित प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, पार्षदगण, महानगर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समेत कई पदाधिकारियों ने कमल ज्योति अभियान में उपस्थित रहे।

युवा मोर्चा का ‘नेशन विद् नमो’ 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा लखनऊ महानगर द्वारा नेशन विद् नमो कैम्प का आयोजन युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर के दिशा निर्देश पर लखनऊ की प्रत्येक विधानसभाओं पर अलग-अलग स्थानों पर किया गया। इसमें युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर नेशन विद् नमो का रजिस्टेªशन नं. 8000780007 पर मिस्ड कॉल करके 250 विद्यार्थियों का रजिस्टेªशन किया गया। इसके अतिरिक्त 200 लोगों का आॅनलाइन रजिस्टेªशन कराया गया। पश्चिम विधानसभा में दिव्यांश गोयल के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें महानगर मोर्चा अध्यक्ष टिंकू सोनकर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी सम्मिलित हुए। कैण्ट विधानसभा में रामजी शुक्ला के नेतृत्व में युवाओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। नीरज सिंह ने कैम्प में बैठकर युवाओं का रजिस्टेªशन कराया और युवाओं का हौसला बढ़ाया। पूर्व विधानसभा में वेद प्रकाश और गौरव वर्मा के नेतृत्व में कैम्प लगाकर अभियान चलाया गया। मध्य विधानसभा में कुमार आशीष के नेतृत्व में अभियान को गति देने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम मंे हिमांशु राज सोनकर, दीप प्रकाश सिंह, खुर्शीद आलम, सौरभ शुक्ला, अभिषेक बाजपेई, मनीष शुक्ला, सुभाष मिश्र, अनुराग शर्मा, सौरभ श्रीवास्तव आदि अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button