फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष एकजुट हो: ममता बनर्जी

कोलकाता|  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इस बात की ओर पर्याप्त रूप से इशारा किया कि वह 2019 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने के लिए खुद पहल करने से नहीं हिचकेंगी. तृणमूल कांग्रेस मुखिया ने ‘सामूहिक नेतृत्व’ पर भी जोर दिया और मोदी सरकार को विश्वासयोग्य चुनौती पेश करने के लिए विपक्ष के लगातार एक साथ काम करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि  मैं पटना में (राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख) लालू प्रसादजी के पास गई थी. मेरे (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश जी और (बसपा प्रमुख) मायावतीजी के साथ अच्छे संबंध हैं. ये सारी बातें ममता बनर्जी ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट’ में यह बात कही.

मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष एकजुट हो: ममता बनर्जी

ममता ने 2019 चुनावों में महागठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि साथ ही, मेरे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के स्टालिन और ओडिशा में नवीन पटनायकजी के साथ अच्छे संबंध हैं. महाराष्ट्र में उद्धव मुझसे मिलने आए थे. मैंने कई अन्य लोगों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए हुए हैं. यहां तक की बीजेपी में भी, मेरे कुछ के साथ अच्छे संबंध हैं लेकिन सबके साथ अच्छे संबंध नहीं हैं. जब उन्होंने यह कहा कि ‘सबके साथ अच्छे संबंध नहीं हैं’ तो कॉन्क्लेव में मौजूद सभी लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के संदर्भ में संभवत: ऐसा कहा था.

PM के खिलाफ नहीं है कोई निजी एजेंडा

अगले आम चुनाव में विपक्षी दलों के साथ आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई निजी एजेंडा नहीं है. जब भी लोग समस्याओं का सामना करते हैं, यह हमारा कर्तव्य है कि हम आवाज उठाएं. मैं सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करती हूं. वर्तमान में, सभी (विपक्षी) साथ काम कर रहे हैं और यह सर्वोत्तम नीति है. हमें एकसाथ मिलकर काम करना चाहिए. सामूहिक नेतृत्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बंगाल में, कांग्रेस और वामपंथी दल बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन, राष्ट्रीय स्तर पर, हम महसूस करते हैं कि हमें साथ लड़ना मिलकर लड़ना चाहिए. हमलोग दूसरी पार्टियों के साथ भी काम कर रहे हैं.

धर्मनिरपेक्ष चैंपियन के रूप में देखे जाने के बावजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ उनकी बैठक पर प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पहले, मैं किसी से भी धर्मनिरपेक्षता पर सर्टिफिकेट नहीं लेना चाहती हूं क्योंकि यह मेरी जिंदगी है और इसे में अपने हिसाब से जी रही हूं. मैं उनकी आभारी हूं क्योंकि नोटबंदी के बाद जब हम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने गए थे तो वह हमारे साथ थे.

ममता ने नोटबंदी और जीएसटी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी भूल बताया

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने (शिवसेना ने) नोटबंदी का विरोध किया था. हम उसे भूल नहीं सकते. इसलिए हम उनके साथ कार्य संबंध (वर्किंग रिलेशनशिप) बनाए हुए हैं. अगर समान मुद्दा है, तो निश्चित ही हम साथ काम करेंगे. बनर्जी ने नोटबंदी और जीएसटी को मोदी सरकार की सबसे बड़ी भूल बताया. राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की प्रकिया शुरू होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और मैं सोनिया गांधी और दिवंगत राजीव गांधी का काफी सम्मान करती हूं.

मेरे विचार जानने के लिए दबाव नहीं बना सकते

राहुल गांधी के साथ काम करने के बारे में बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने पलटकर कहा कि उन्हें काम करने दीजिए. आप मेरे विचार जानने के लिए मुझपर दबाव नहीं बना सकते. बंगाल तक सीमित रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पंजाब, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड में इकाई की वजह से राष्ट्रीय पार्टी मानी जाती है. उन्होंने कहा कि बंगाल मेरी मातृभूमि है. हम सभी भारत को प्यार करते हैं. बंगाल मेरी शुरुआत है, मेरा अंत है. लेकिन, इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम राष्ट्रीय स्तर पर काम नहीं कर सकते. मैं 23 साल से सांसद हूं. मैंने केंद्र में रेल और खेल मंत्रालय संभाला है. क्षेत्रीय राजनीति के बिना, कोई राष्ट्रीय राजनीति नहीं है.

प्रधानमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे एक कम महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने दीजिए. लेकिन, बाद में उन्होंने कहा, बंगाल देश का नेतृत्व करेगा. यह पूछे जाने पर कि ‘बंगाल या बंगाली’, उन्होंने कहा, बंगाल देश की अगुवाई करेगा.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी द्वारा अपनी पहुंच बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, बिलकुल भी ऐसा नहीं है. उन लोगों को उनके पार्टी के मामलो की चिंता करने दीजिए. मुझे नहीं लगता वे लोग बंगाल में अपना असर छोड़ पाएंगे. हमलोग 99 प्रतिशत हैं. वे लोग 1 प्रतिशत हैं. वे लोग सोचते हैं कि वे बांट कर शासन कर सकते हैं. लेकिन, यह स्वामी विवेकानंद, रविन्द्रनाथ टैगोर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भूमि है. लोग उन्हें (बीजेपी को) कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

Related Articles

Back to top button