Business News - व्यापार

रिलायंस ने अपनी पूरी ‎‎हिस्सेदारी मार्सेलस शेल में बेची

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अमेरिका स्थित तीन शेल गैस परिसंपत्तियों में से एक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बीकेवी चेल्सी को 12.60 करोड़ डॉलर में बेच दी है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस होल्डिंग यूएसए और आरआईएल की अनुषंगी कंपनी रिलायंस मार्सेलस घ्घ् एलएलसी ने कैरिजो ऑयल एंड गैस द्वारा परिचालित मार्सेलस शेल गैस परिसंपत्ति में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। छह अक्टूबर को घोषित हुआ यह लेनदेन एक अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा। आरआईएल की तीन अमेरिकी शेल गैस उपक्रमों में हिस्सेदारी है। जिसमें ईगल फोर्ड शेल में पॉयनियर नेचुरल रिसोर्सेस के साथ 45 प्रतिशत हिस्सेदारी, शेवरॉन के साथ 40 प्रतिशत हिस्सेदारी और कैरिजो ऑयल एंड गैस के साथ मार्सेलस शेल में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button