National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिदिल्ली

वित्त मंत्रालय ने अगले बजट भाषण के लिए विभिन्न मंत्रालयों से मांगी राय 

मुंबई: फाइनैंस मिनिस्ट्री ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के अगले बजट भाषण के लिए विभिन्न मंत्रालयों से अपनी राय देने को कहा है। 2019 के आम चुनाव से पहले यह पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए आखिरी बजट होगा। इस महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने 2019-20 के लिए बजट बनाने का काम शुरू कर दिया। इस प्रक्रिया के तहत इस्पात, ऊर्जा और आवास एवं शहरी विकास मंत्रालयों के साथ बैठक होगी। इन बैठकों में वर्तमान वित्त वर्ष के लिए संशोधित व्यय को अंतिम रूप देने के साथ-साथ अगले वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य तय किए जाएंगे। ये बैठकें 16 नवंबर तक चलेंगी। वित्त मंत्रालय ने विभिन्न विभागों के सचिवों को पत्र लिखकर उनके मंत्रालय से जुड़ी ऐसी तमाम जानकारियां देने को कहा है, जिन्हें बजट में शामिल किया जाना चाहिए। मंत्रालय और विभागों से यह जानकारी 15 नवंबर तक भेजने को कहा गया है। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए मोदी सरकार वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करने की संभावना है, जिसे लेखानुदान भी कहते हैं। आम बजट एक फरवरी को पेश किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फरवरी माह की अंतिम तिथि को बजट पेश करने की पुराने जमाने से चली आ रही परंपरा को समाप्त कर एक फरवरी को बजट पेश करने की शुरुआत की है। अब तक चली आ रही परंपरा के अनुसार चुनावी वर्ष के दौरान एक निश्चित अवधि के दौरान जरूरी सरकारी खर्चों के लिए लेखानुदान लाया जाता है। चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली नई सरकार बाद में पूर्ण बजट पेश करती है। यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने फरवरी 2014 में लेखानुदान बजट पेश किया था और उसके बाद नई सरकार के सत्ता में आने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जुलाई 2014 में पूर्ण बजट पेश किया।

Related Articles

Back to top button