हिमाचल के किसानों को सौगात दे सकते हैं पीएम मोदी
रैली में प्रदेश के लिए बड़ी घोषणाएं या कई कार्यक्रम शुरू करने के कयास लगाए जा रहे हैं। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अश्विनी भारद्वाज ने कहा कि पीएमकेएसवाई योजना में हिमाचल ने चार साल के लिए 76 सौ करोड़ का प्लान केंद्र को भेजा है। रैली के प्रभारी एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा रैली के दौरान कई योजनाओं के प्रस्ताव प्रधानमंत्री के समक्ष लागू करने को रखेगी।
75 प्रतिशत अनुदान देगी केंद्र सरकार
पीएमकेएसवाई योजना में केंद्र 75 प्रतिशत अनुदान देगा। 25 प्रतिशत खर्च राज्यों के जिम्मे होगा। पूर्वोत्तर और पर्वतीय राज्यों में केंद्र का अनुदान 90 प्रतिशत तक होगा। पीएमकेएसवाई का मुख्य उद्देश्य सिंचाई में निवेश में एकरूपता लाना, हर खेत हो पानी के तहत कृषि योग्य क्षेत्र का विस्तार करने के लिए खेतों में ही जल को इस्तेमाल करने की दक्षता को बढ़ाना है।
उज्ज्वला योजना पर नहीं बनी बात
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का भी मंडी में शुभारंभ हो सकता था, लेकिन प्रदेश के अधिकतर बीपीएल परिवारों में एलपीजी गैस सिलेंडर होने से योजना प्रधानमंत्री के हाथ से शुरू नहीं की जाएगी। उज्ज्वला के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सूची बनाने का काम दो माह से शुरू कर दिया है। फिर भी मंडी में मोदी यह योजना शुरू नहीं करेंगे।