फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

51 लाख रुपये के पुरस्कारों से नवाजे गये सीएमएस शिक्षक

teachers felicitation functionलखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ, जिसमें सी.एम.एस. के कर्तव्यपरायण व विद्वान शिक्षकों को उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. के सभी कैम्पस के लगभग 2000 से अधिक शिक्षकों, प्रधानाचार्याओं व अन्य कार्यकर्ताओं को इक्यावन लाख रूपये के नगद पुरस्कार एवं अन्य उपयोगी वस्तुयें, सार्टिफिकेट, मैडल व गाउन पहनाकर विशेष रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह की खास बात रही कि इस अवसर पर विद्वान शिक्षकों के पूज्यनीय माताजी-पिताजी को भी सम्मानित किया गया। विद्वान शिक्षकों की माताजी को फलों व फूलों से तौलकर ‘रानी माँ’ की उपाधि से सम्मानित किया गया जबकि उनके पिताजी को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इससे पहले सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, एग्रीकल्चरल कोआर्डिनेशन, उ.प्र. ने देश के महान शिक्षक, विचारक व पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, एग्रीकल्चरल कोआर्डिनेशन, उ.प्र. ने सी.एम.एस. शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ की बधाई देते हुए कहा कि आज जरूरत है कि हमारे शिक्षक डा. राधाकृष्ण के विचारों से प्रेरणा लें व उनके विचारों को आत्मसात करें। इस भव्य समारोह में वर्ष 2013-2014 हेतु आई.एस.सी. सेक्शन के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक घोषित किए गये सी.एम.एस. महानगर (तृतीय कैम्पस) के कम्प्यूटर टीचर श्री ग्लैडस्टन डेविड इनेश एवं फिजिकल एजुकेशन टीचर मोहम्मद हसन एवं आई.सी.एस.ई. सेक्शन में सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की कम्प्यूटर टीचर सुश्री अर्पिता सिंह पुरस्कार स्वरूप क्रमशः रू. 42,647/-, रू. 32,349/- एवं रु. 22,327/- की धनराशि का चेक प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों के प्रेरणास्रोत उनकी माताजी व पिताजी को फलों एवं फूलों से तौलकर व शाल पहनाकर सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, शैक्षणिक, साँस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों को नगद धनराशि व आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. परिवार के सभी शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button