अगर अपने स्वास्थ्य और पाचन तंत्र को बचाना चाहते है भी न खातो भूलकर भी न खाए ये हरी सब्जी
पत्ता गोभी का सेवन बहुत लोग शोख से करते हैं कहते हैं की सब्जियाँ हर तरह की खानी चाहिए हर सब्जी के अपने ही एक फायदे हहोते हैं हम यह बात मानते है भी पर कई बार कुछ ऐसी भी सब्जियाँ है जिनका सेवन हमारे जीवन को खतरे में डाल देता है , ऐसी कई चीज़ें है जिनका सेवन करने से पहले हमको एक बार सोच लेना चाहिए पर आज हम उन बहुत सारी चीजों की बात नहीं कर रहे हैं आज हम बात कर रहे हैं पत्ता गोभी का सेवन करने वाले लोगों को आगाह करने के बारे में ।
आज के अंक में आप के ल्ये कुछ विशेष बात ले कर हाजिर हुए हैं आज हम बात कर रहे हैं पत्ता ग्भि का सेवन करने के बारे में और आगाह कर रहे हैं उन लोगों को जो की पत्ता गोभी को बहुत शोख से सेवन करते हैं , आज हम उन लोगों को आगाह करने जा रहे है की इसका सेवन उनको क्या परेशानी दे सकता है । आइये जानते आज इस खास खबर के बारे में ।
दरअसल पत्ता गोभी में टेप वरमी नाम का एक कीड़ा पाया जात है है जो की कई बार हमारी सब्ज के साथ चला आता है और यह कीड़ा आसानी से नजर भी नही आता आर इतना ही नही यह कीड़ा सब्जी को काटने धोने बनाने पर भी नही मरता बल्कि यह अपना लार्वा छोड़ता चला जाता है और जब हम खाना खाते हैं तो यह हमारे पेट में वहला जाता है और इतना ज्यादा चबाने पर भी व कीड़ा नही मारता और वह हमारे पेट में चला जाता है उयर पे ही नही यह हमारेक पेट के जरिये हमारे दिमाग तक पहुँच जाता है और यह कई बार लोगों की मृत्यु तक का कारण बनता है और इसका असर उल्टी , डायरिया होना , बुखार , इत्यादि परेशानी के होने पर दिखाई देता है ।