आखिर क्यों भारत- इंग्लैंड सीरीज में हुआ बदलाव, जानें वजह
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में खेल आयोजन ठप्प है और जो खेल हो रहे है वो बायो सिक्योर बबल में हो रहे है जहां इन खेलों में दर्शकों की एंट्री बैन है. अब इसका असर इंग्लैंड के अगले वर्ष होने वाले भारत दौरे पर पड़ा है जिसमे लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पांच के बजाय चार टेस्ट ही खेले जाएंगे. इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में फरवरी-मार्च में सीरीज के आयोजन की पुष्टि करते हुए फैसले के पीछे का कारण बताया.
गांगुली के अनुसार, इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी-20 के लिए भारत का दौरा करेगा. प्रोग्राम के अनुसार इसमें टी-20 मैचों संख्या को बढ़ाई गयी है. सीमित ओवर की सीरीज में पहले तीन टी-20 और तीन वनडे थे जिसकी मेजबानी इस वर्ष सितम्बर में होनी थी लेकिन कोरोना के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. बोर्ड ने संशोधन अगले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत आयोजित टी-20 वर्ल्डकप के मद्देनज़र ऐसा किया है.उन्होंने आगे बोला कि हम हालात देख रहे है क्योंकि दूसरी वेव पर चर्चा हो रही है.
गांगुली के अनुसार, मैंने सुना कि मुंबई और दिल्ली में संख्या बढ़ी है, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा और ये भी तय करना होगा कि सबकुछ सही रहे और हम हालत की निगरानी करते रहेंगे. इसके साथ गांगुली ने बाइलेटरल सीरीज के आयोजन आसान करार दिया क्योंकि इसमें लोगों की संख्या कम होती है. उन्होंने बोला कि आठ टीमें, नौ टीमें, 10 टीमें होने पर मुश्किल बढ़ जाती है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।