व्यापार

डॉ. पवन गोयनका को मिला फिसिटा एकेडमी ऑफ टेक्निकल लीडरशिप अवार्ड-2019

लखनऊ: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पवन गोयनका को ऑटोमोटिव एंड मोबिलिटी सिस्टम इंजीनियरिंग कारोबार के अंतरराष्ट्रीय सदस्यता संगठन- फिसिटा और अग्रणी ऑटो प्रकाशक ‘ऑटोमोटिव न्यूज‘ ने फिसिटा एकेडमी ऑफ टेक्निकल लीडरशिप अवार्ड-2019 से सम्मानित किया है.  यह अवार्ड ऐसे लोगों को अग्रणी प्रौद्योगिकीविदों के रूप में मान्यता प्रदान करता है, जिन्होंने उद्योग के भीतर महत्वपूर्ण प्रतिबद्धता और योगदान के जरिये अपनी खास पहचान बनाई है.  नवंबर में जापान के नागोया में फिसिटा के वल्र्ड मोबिलिटी समिट में गोयनका के योगदान को स्वीकार करते हुए उनके काम को मान्यता दी गई.

इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन गोयनका ने कहा कि पहले फिसिटा एकेडमी ऑफ टेक्निकल लीडरशिप अवार्ड के लिए नामित होने पर मैं बहुत सम्मानित और विनम्र अनुभव कर रहा हूं. टेक्निकल लीडरशिप अवार्ड के लिए मैं अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त करता हूं. पिछले 29 वर्षों में अपने ऐसे सहयोगियों के सामूहिक उत्साह और प्रयास को भी स्वीकार करने का भी यह उपयुक्त अवसर है, जिन्होंने हमारी कंपनी और एक व्यक्ति के रूप में जो मैंने हासिल किया है, उसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. फिसिटा के सीईओ क्रिस मैसन ने कहा कि इस प्रतिष्ठित और विशिष्ट पहचान से जुडे पहले अवार्ड को हासिल करने वालों के नाम का एलान करते हुए फिसिटा को बहुत खुशी हुई है. इस वर्ष हमारे टेक्निकल लीडरशिप शिखर सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित किया गया – इसी सिलसिले में डॉ. पवन गोयनका को बधाई, जो फिसिटा एकेडमी ऑफ टेक्निकल लीडरशिप अवार्ड के पहले प्राप्तकर्ताओं में से एक हैं. फिसिटा एकेडमी ऑफ टेक्निकल लीडरशिप अवार्ड-2019 से सम्मानित होने वाले लोगों के नाम का एलान जापान के नागोया में फिसिटा के वर्ल्ड मोबिलिटी समिट में किया गया।

Related Articles

Back to top button