मनोरंजन

मैं डर से काफी आगे निकल गया हूं मौत को मात देने वाले स्टंट पर विद्युत का चौंकाने वाला बयान

मुंबई : विद्युत जामवाल अपने एक्शन और खातरनाक स्टंट को लेकर फैंस के बीच सुर्खियों में रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि विद्युत अपनी कई फिल्मों में खुद ही सारे स्टंट करते हैं. इस पर जब उनसे पूछा गया कि आपको डर नहीं लगता, तो विद्युत का जवाब था कि उनके अंदर से डर खत्म हो चुका है. सोशल मीडिया पर अब विद्युत की जमकर तारीफ की जा रहे है. फैंस उन्हें रियल एक्शन हीरो बता रहे हैं. एक्शन स्टार विद्युत जामवाल, जो वर्तमान में अपनी अगली फिल्म ह्यक्रैक- जीतेगा तो जियेगाह्ण की शूटिंग कर रहे हैं, एक एड्रेनालाईन रशिंग एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है, इस बात से सहमत हैं कि शुरूआत में मौत को मात देने वाले स्टंट से डरते थे, लेकिन वह अब उस डर से आगे निकल गए हैं.

सुपर ह्यूमन कहे जाने वाले विद्युत ने कई बार बोल्ड स्टंट्स किए हैं. चाहे वह कांच की बोतलों पर पुशअप्स करना हो या पूरी तरह से भरे हुए गैस सिलेंडर के साथ वर्कआउट करना हो, उन्होंने यह सब किया है। जब वह इस तरह के स्टंट करते है तो क्या उन्हें डर नहीं लगता? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आईएएनएस से कहा, यह मुझे डराता है लेकिन यह पहला पार्ट है. फिर आप इसे पार कर जाते हैं. हर उस चीज से डरता हूं, जिसे शुरू करता हूं, लेकिन एक बार जब आप खांचे में आ जाते हैं तो मुझे लगता है कि डर आपको छोड़ देता है.

Related Articles

Back to top button