टॉप न्यूज़व्यापार

मार्च के पहले दिन इतना महंगा हुआ LPG सिलेंडर, चुनाव के बाद आएगी आफत?

नई दिल्ली. एक बार फिर महगाई ने आम लोगों को अपना तगड़ा झटका दिया है। जी हाँ, आज यानी 1 मार्च से LPG के ग्राहकों को एक करारा बिजली का झटका लगा है। दोस्तों, अब LPG कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Gas Cylinder Rate) के रेट में आज से 105 रुपए का इजाफा हुआ है। हालाँकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में अभी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन ऐसा भिया कहा जा रहा है कि 7 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद ही घरेलू सिलेंडर की कीमत भी अब बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि बीते 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई भी बढ़ोत्तरी या कटौती नहीं हुई है। ऐसे में ये न तो सस्ता हुआ है और न ही महंगा, लेकिन इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें 102 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से महंगी जरुर हो गई हैं। लेकिन वहीँ कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में पिछले कुछ महीने से अच्छा-खासा बदलाव देखने को मिला है।

बीते अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े। याद करें कि जब दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शियल सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था। इसके बाद फिर नवंबर में यह 2000 का हुआ और दिसंबर में फिर ये 2101 रुपये का हो गया। लेकिन इसके बाद जनवरी में यह थोडा और सस्ता हुआ और फिर फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ टिका था।

वहीं आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढोतरी के बाद अब 19 किलो वाला LPG सिलेंडर दिल्ली में 1907 रुपये के बजाय 2012 रुपये में आपको मिलेगा। तो वहीं, कोलकाता में अब 1987 रुपये के बजाय यह 2095 रुपये में मिलेगा। जबकि, मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर अब 1963 रुपये हो गई है।

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर नॉन-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले कई महीने से राहत दी गई है और ये राहत चुनाव को लेकर ही दी गई है। एक तरफ कच्चे तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं और अब 102 डॉलर प्रति बैरल पार हो गए हैं। इस वजह से ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि चुनाव बाद यानी 7 मार्च के बाद कभी भी घरेलू गैस के दाम बढ़ सकते हैं और एक ही बार में 100 से 200 रुपये से ज्यादा बढ़ाए जा सकते हैं। यो दिल थामे रहिये कुछ ही दिनों में महंगाई का एक और झटका पड़ने वाला है।

Related Articles

Back to top button