उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्य

सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा नौगढ़ रेलवे स्टेशन, रेलमंत्री ने किया लोकार्पण

गोरखपुर : लखनऊ मंडल का नौगढ़ रेलवे स्टेशन अब सिद्धार्थनगर के नाम से जाना जाएगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल लोकार्पण किया। क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। इस स्टेशन के समीप ही लुंबिनी में भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं।

फिरोजाबाद में जिला महिला अस्पताल के जस्टबिन में भ्रूण मिलने से हड़कंप, देखें वीडियो

यूनेस्को ने इस क्षेत्र को वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र घोषित किया है। अपने उद्बोधन में रेलमंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे की उपलब्धियों के साथ उत्तर प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को प्रमुखता से गिनाया। उन्होंने बताया कि बलरामपुर-श्रावस्ती के रास्ते खलीलाबाद से बहराइच के बीच 240 किमी लंबी रेल लाइन निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पिछले छह वर्ष में सिर्फ उत्तर प्रदेश में 460 किमी नई रेल लाइन का निर्माण हुआ है।

531 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण तथा 389 किमी रेल लाइन का आमान परिवर्तन हुआ है। 4682 किमी रेल लाइन का विद्युतीकरण हुआ है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 1404 अनारक्षित समपार फाटकों को समाप्त कर दिया गया है।

आधारभूत संरचनाओं को पूरा करने के लिए 10 हजार 6 सौ करोड़ का आवंटन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान 1661 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाकर 22 लाख 40 हजार यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया गया है। उत्तर प्रदेश से भी 2 लाख 50 हजार यात्रियों को 191 श्रमिक ट्रेनों से विभिन्न राज्यों में भेजा गया है। रेलवे चिकित्सालय में 6 कोविड लेवल-। एवं 5 लेवल-2 का वार्ड बनाकर कोविड मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज चल रहा है।

67 रेल परियोजनाओं में प्रवासी श्रमिकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। सांसद जगदंबिका पाल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम सिद्धार्थनगर हो जाने से क्षेत्रीय जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई है।

मंडल रेल प्रबंधक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। वर्चुअल कार्यक्रम में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी सहित संबंधित अधिकारी जुड़े थे।

बिग बॉस 14 में चर्चित ‘सपना भाभी’ की होगी वाइल्ड कार्ड से एंट्री

Related Articles

Back to top button