अभिनेता अर्जुन रामपाल पर एनसीबी का शिकंजा, भेजा समन
मुंबई: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच जारी है। सोमवार को एनसीबी ने अंधेरी, बांद्रा और खार में कई स्थानों पर छापेमारी की। इसी सिलसिले में एनसीबी ने फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर भी छापा मारा और ड्रग्स, सीडी एवं अन्य सामान बरामद किया है।
यह कार्रवाई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में की गई है। अर्जुन रामपाल को 11 नवंबर को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। एनसीबी ने एक दिन पहले यानी रविवार को फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर पर छापेमारी की थी और ड्रग्स बरामद किया था।
ये भी पढ़ें: वर्चुअल दीप जलाकर पाएं रामलला का एक्चुअल आशीर्वाद, डिजिटल दीपावली की तैयारी
इस मामले में एनसीबी ने नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद सहित अन्य 5 ड्रग पेडलरों को भी गिरफ्तार किया था। सोमवार को एनडीपीएस कोर्ट ने इन सभी को 23 नवंबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी फिरोज नाडियडवाला से गहन पूछताछ कर रही है। ड्रग्स मामले में एनसीबी फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ कर चुकी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।