ज्ञान भंडार
PM मोदी आज पंजाब में, सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा
एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एसपीजी, एनएसजी और पंजाब पुलिस के करीब पांच हजार मुलाजिम तैनात रहेंगे। एसपीजी और एनएसजी के कमांडो समारोह के अंदर और हेलीपैड पर तैनात रहेंगे, जबकि पंजाब पुलिस के विशेष कमांडो को टेंट के चारों तरफ हथियारों से लैस होकर तैनात किया जाएगा।
पंजाब पुलिस के मुलाजिम पीएयू में तैनात रहेंगे। मंगलवार को यूनिवर्सिटी पूरी तरह से बंद रहेगी। मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी पीएयू में बने हॉस्टल और घरों की छतों पर भी तैनात रहेंगे। पीएयू में परीक्षाएं तो पहले से ही रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा पीएयू के अंदर रहने वाले लोगों और हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के भी समारोह के दौरान बाहर निकलने पर रोक है। सैर करने वाले लोगों पर भी रोक रहेगी।