राष्ट्रीय

‘देश जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता’: PMमोदी

नई दिल्ली : चार साल पहले आज के ही दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हुए थे, इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शामिल थे। देश ने इस हमले मेंचालीस वीर जवानों को खोया था, वो दर्द आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। पीएम मोदी ने इस हमले की चौथी बरसी पर जवानों को याद करते हुए ट्वीट किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते हैं। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।’ देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा है कि ‘आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।’

कांग्रेस के ट्वीटर अकाउंट से वीरों को श्रद्धांजलि दी गई है। पार्टी की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि ‘पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत शत नमन। आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका सर्वोच्च बलिदान भारत हमेशा याद करेगा।’

मालूम हो कि 14 जनवरी 2019 को करीब तीन बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी, जिसमें देश के चालीस वीर शहीद हुए थे। पूरे देश उस वक्त दर्द से चिल्ला रहा था लेकिन इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को मारगिराया था।

Related Articles

Back to top button