अन्तर्राष्ट्रीयदस्तक-विशेष

प्राजक्ता कोली ने रचा इतिहास, बनीं यूएनडीपी भारत की पहली युवा जलवायु चैंपियन- video

(दस्तक ब्यूरो) :  भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और खास तौर पर पिछले एक दशक में महिला प्रतिभाओं का जलवा देश विदेश के हर कोने में देखा गया है।  कई ऐसी भारतीय महिलाएं हैं जो अंतरराष्ट्रीय संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त की गई हैं।  कई भारतीय  महिलाएं विभिन्न देशों के मंत्रिमंडलों  में शामिल हैं , महत्वपूर्ण डॉक्टर और इंजीनियर के रूप में शामिल हैं । इसी कड़ी में हाल ही में एक और नाम उभरकर सामने आया है जिसने भारत का मान और गौरव बढ़ाया है।

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम भारत (यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम इंडिया) ने जानी मानी कंटेंट निर्माता और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली के साथ अपनी साझेदारी की औपचारिक घोषणा की है। यूएनडीपी इंडिया ने कोली को पहली युवा जलवायु चैंपियन चुना गया है। यूथ जलवायु चैंपियन के रूप में कोली को जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और जैव विविधता के नुकसान के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए युवाओं के साथ वार्तालाप करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यूथ आइकन के रूप में चुनी गई कोली को मोस्टलीसेन उपनाम से भी जाना जाता है।

प्राजक्ता कोली ने कहा, ‘मैं इस बात के लिए बहुत ही कृतज्ञ और सम्मानित महसूस कर कर रही हूं कि मुझे एक चैंपियन के रूप में इस अनोखी जिम्मेदारी के लिए चुना गया है जो कि मेरे दिल के बहुत करीब है। यूएनडीपी इंडिया की पहली यूथ क्लाइमेट चैंपियन के तौर मैं ऐसे अवसरों का निर्माण करना और उनमें भाग लेना चाहूंगी जोकि जलवायु कार्रवाई और इसके लिए द्वारा उठाए जाने वाले तत्काल उपायों के बारे में हुई वार्ता को आगे बढ़ाते हैं।

Related Articles

Back to top button