मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने की PM मोदी से मुलाकात, 30 मिनट तक कई विषयों पर हुई चर्चा

मुंबई : तेलुगू फिल्म स्टार और जन सेना पार्टी के अध्यक्ष के पवन कल्याण ने शुक्रवार को विशाखापट्टनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम की आंध्र प्रदेश यात्रा के बीच पवन कल्याण से हुई मुलाकात राज्य के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बता दें कि जन सेना पार्टी आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी है।

भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निमंत्रण पर पवन कल्याण ने मोदी से मुलाकात की। कल्याण की पीएम मोदी से मुलाकात आईएनएस चोल सुइट में हुई। इस दौरान उनकी पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नदेंदला मनोहर भी साथ थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात 30 मिनट तक चली। हालांकि यह बैठक राज्य भाजपा कोर कमेटी के साथ पीएम मोदी की बातचीत के बाद होने वाली थी, लेकिन पीएम मोदी के 40 मिनट देरी से पहुंचने के बाद कल्याण को मुलाकात के लिए पहले बुलाया गया।

पीएम मोदी और पवन कल्याण के बीच क्या बातचीत हुई फिलहाल दोनों ही पार्टियों की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की और राजनीतिक परिदृश्यों पर चर्चा की। गौरतलब है कि पवन कल्याण तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद उन्होंने साल 2014 में राजनीति में कदम रखा था।

उन्होंने खुद की पार्टी जनसेना पार्टी बनाई। उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘भीमला नायक’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ राणा दग्गुबाती भी थे। वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को साल 2023 में रिलीज करने की तैयारी है।

Related Articles

Back to top button