पैलेस में लगी भयानक आग से सामान जल कर राख, करोड़ों का हुआ नुकसान
संगरूर : संगरूर में करोड़ों की लागत से बने एक पैलेस सनराइज रिसॉर्ट में भीषण आग लगने के कारण करोड़ों का नुक्सान होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक धुरी-संगरूर रोड पर स्थित सनराइज रिसॉर्ट में गत बाद दोपहर आग लग गई। यह आग देखते ही दखते इतनी फैल गई कि इस पर काबू पाने के लिए संगरूर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
फायर अफसर अमरिंदर पाल सिंह ने बताया कि बेशक पैलेस में आग बुझाने के पूरे इंतजाम किए गए थे पर आग इतनी ज्यादा फैल गई कि उस पर काबू पाने के लिए फायर दफ्तर संगरूर की गाड़ियों को आना पड़ा। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ जबकि पैलेस के प्रबंधकों द्वारा बताया गया कि आग कैसे लगी इस बारे में कुछ नहीं पता और नुकसान का भी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि बड़े स्तर पर पैलेस का नुकसान हुआ है। इसमें पैलेस के अंदर लगा सामान, सजावट का सामान, फर्नीचर और बिल्डिंग के अलावा काफी कुछ आग की चपेट में आने से भारी नुकसान हुआ है।