जीवनशैली

झाइयो से बचने के लिए ये गलती भूल कर भी न करे

महिलाओं और पुरुषों में झाइयों की समस्या काफी कॉमन है। हालांकि, सेंसिटिव स्किन वाले लोग इस समस्या के जल्दी शिकार बनते हैं। यह आपकी खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करती है। बता दें कि स्किन से जुड़ी इस परेशानी के पीछे कई वजहें होती हैं। इसमें हार्मोनल इंबैलेंस, अंदरूनी बीमारी, पेट की गड़बड़ी आदि शामिल हैं। वहीं इसे ठीक करने के लिए कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जो मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएंगे। यही नहीं ये प्रोडक्ट झाइयों की समस्या को ठीक करने का दावा भी करते हैं। चेहरे की झाइयों से निपटने के लिए इन ब्यूटी प्रोडक्ट के अलावा कई नेचुरल तरीके भी हैं, जिसकी मदद से इन्हें ठीक किया जा सकता है।

वहीं कई बार सब कुछ ट्राई करने के बाद भी यह परेशानी पूरी तरह से खत्म नहीं होती। इसके पीछे हमारे डेली रूटीन में कुछ गलत आदतें होती हैं। इन गलतियों का प्रभाव हमारी त्वचा पर पड़ता है, ऐसे में झाइयां ठीक होने के बजाय और फैलती जाती हैं। जिसकी वजह से ब्यूटी ट्रीटमेंट और नेचुरल तरीके आजमाने के बाद भी फर्क चेहरे पर देखने को नहीं मिलता। अगर आप झाइयों को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं तो सही उपचार के साथ-साथ इन गलतियों को करने से बचें।

अधिक गर्मी को बर्दाश्त करना

ओवरहीट झाइयों का कारण बन सकती है। बता दें कि अधिक गर्मी की वजह से त्वचा बुरी तरह प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए अगर आप खाना तेज आंच पर बना रही हैं और उससे निकलने वाली गर्मी डायरेक्ट आपकी त्वचा पर पड़ रही है तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुँचा सकती है। इसके अलावा आपकी त्वचा स्टीम या फिर अन्य गर्म चीजों के डायरेक्ट संपर्क में आने से भी झाइयों की समस्या हो सकती हैं।

स्मोकिंग की लत

स्मोकिंग की लत स्किन के लिए लिए घातक साबित हो सकती है। यह ना सिर्फ हमारे शरीर को बल्कि त्वचा को भी डैमेज करने का काम करती है। बता दें कि हमारी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट की जरूरत होती है। ऐसे में स्मोकिंग इसे कम कर देती है, जिसकी वजह से एजिंग या फिर अन्य स्किन से जुड़ी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। स्मोकिंग झाइयों के अलावा अन्य स्किन से जुड़ी परेशानियों को ठीक होने से भी रोकती है।

परफ्यूम या डिओ का इस्तेमाल

कुछ महिलाओं को परफ्यूम या फिर डिओ में नहाने की आदत होती है। शॉवर लेने के बाद वह ना सिर्फ चेहरा बल्कि शरीर की अन्य जगहों पर भी इसे स्प्रे करती हैं। ऐसा करने से ना सिर्फ झाइयों की समस्या हो सकती है बल्कि आपको अन्य स्किन प्रॉब्लम्स का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस बात का खास ख्याल रखें। वहीं परफ्यूम को डायरेक्ट त्वचा पर स्प्रे करने की गलती ना करें।

​गलत ब्यूटी प्रोडक्ट का अप्लाई करना

एक्सपर्ट अक्सर स्किन टाइप को ध्यान में रखकर ही ब्यूटी प्रोडक्ट या फिर अन्य चीजों को अप्लाई करने की सलाह देते हैं। दरअसल, कई बार गलत चीजों के इस्तेमाल से स्किन प्रॉब्लम शुरू हो जाती हैं। उनमें से एक तो झाइयों की समस्या शामिल है। कोशिश करें कि आप उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा पैच टेस्ट करना ना भूलें। अगर आपको किसी ब्यूटी प्रोडक्ट से स्किन में एलर्जी हो रही है तो उसे तुरंत बंद कर दें।

त्वचा पर धूप का प्रभाव

तेज धूप के संपर्क में आने से सिर्फ टैनिंग या फिर सनबर्न की ही समस्या नहीं होती बल्कि इसकी वजह से झाइयां भी होने लगती हैं। सूर्य से निकलने वाली यूवी रेज स्किन को कई तरीके से डैमेज कर सकती हैं। इसलिए त्वचा की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि आप अच्छे ब्रांड की सनस्क्रीन चेहरे और अपनी स्किन पर अप्लाई करें। अगर आपको पहले से झाइयों की समस्या है और उसका इलाज करवा रही हैं तो सनस्क्रीन अप्लाई करने के अलावा भी अपने चेहरे को धूप से बचाकर रखें। इसके लिए आप स्कार्फ या फिर हैट जैसी चीजों का उपयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button