टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी

मुंबई (एजेंसी): लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद और विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज सुबह जबरदस्त तेजी रही और पहले आधे घंटे के कारोबार में ही बीएसई का सेंसेक्स करीब हजार अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 300 अंक चढ़ गया। चौतरफा लिवाली के बीच सेंसेक्स बुधवार के मुकाबले 661.03 अंक की बढ़त में 33,381.19 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 33,707.77 अंक पर पहुँच गया। कल यह 32,720.79 अंक पर बंद हुआ था। ऑटो, धातु, आईटी, टेक, बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी रही।

निवेशकों को उम्मीद है कि 03 मई के बाद लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। इससे आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी और अर्थव्यवस्था पटरी पर आयेगी। साथ ही विदेशों में रही तेजी का असर भी बाजार पर दिखा। अमेरिकी शेयर बाजार कल ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी में बंद हुये। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी रही। निफ्टी भी 200.15 अंक की मजबूती के साथ 9,753.50 अंक पर खुला और थोड़ी ही देर में 9,840.85 अंक पर पहुँच गया। खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 983.41 अंक यानी 3.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,703.57 अंक पर और निफ्टी 278.40 अंक यानी 2.91 प्रतिशत की बढ़त में 9,831.75 अंक पर था।

Related Articles

Back to top button