State News- राज्यउत्तर प्रदेश

अभी-अभी: यूपी CM की लिस्ट से बाहर हुए केशव प्रसाद मौर्य!

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की रिकॉर्ड जीत के बाद इस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा। मीडिया से लेकर सोशल साइट्स तक लोग अलग-अलग नामों पर बात कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अनौपचारिक तौर पर एक नाम को इस रेस से बाहर कर दिया।
 अभी-अभी: यूपी CM की लिस्ट से बाहर हुए केशव प्रसाद मौर्य!
बातचीत के दौरान यूपी सीएम के सवाल पर अमित शाह न कहा, मैंने मुख्यमंत्री का चुनाव करने की जिम्मेदारी केशव प्रसाद मौर्य को दे दी है। इसके बाद से यह अटकलें लगाई जाने लगी कि मौर्य मुख्यमंत्री की रेस से अनौपचारिक रूप से बाहर हो गए हैं। बताते चलें कि केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के लिए गैर यादव ओबीसी का चेहरा थे।
हालांकि, मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा के बीच मौर्य की तबीयत खराब हो गई और उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में भर्ती होना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडु और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि मौर्य का नाम हटने पर मनोज सिन्हा और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के लिए कड़े दावेदार बनकर उभरे हैं।  

Related Articles

Back to top button