उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

ताजिये के साथ लगाया शहीदों का पोस्टर,

x-default

uri attack के बाद INDIA के मुस्लिमों में भी PAKISTAN के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने मोहर्रम पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

यूपी के जगदीशपुरा में ताजिये के साथ उरी हमलों में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। ताजिये के साथ निकलने वाली मजार में सैनिकों के फोटो भी लगाए गए। 
यूं तो सुलहकुल की इस नगरी में शहरभर में दो हजार से ज्यादा स्थानों पर ताजिये रखे गए हैं। गमगीन महीने में हजरत इमाम हुसैन, हजरत हसन की शहादत में सातवीं तारीख को ताजिये रखे जाते हैं।
पुलक विहार के मुस्लिम युवाओं ने ताजिया रखने के साथ ही उड़ी हमले के शहीद सैनिकों के पोस्टर को भी स्थान दिया है। अमीन खान का कहना है कि ये शहादत का महीना है।
हमारे देश के सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान गंवाई है। इसलिए हम उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। महबूब खान उस्मानी कहते हैं कि पाकिस्तान के आतंकवादियों से लोहा लेने में शहीद हुए जांबाज सैनिकों को याद करना फख्र की बात है। पुलक विहार कालोनी के इस ताजिये को देखने के लिए दूरदराज से हर वर्ग के लोग आ रहे हैं। युवाओं की इस पहल को बड़ों ने भी सराहा है।
 

Related Articles

Back to top button