दिल्ली
मेट्रो में फ्री में वाईफाई, एक मिनट में डाउनलोड होगा तीन जीबी डाटा
दिल्ली मेट्रोरेल नेटवर्क में 50 मेगाबाइट्स प्रति सेकेंड (एमपीबीएस) की स्पीड से फ्री वाईफाई के साथ सफर में अटूट कनेक्टिविटी भी अगले साल मिलेगी। अभी ट्रेन सफर के दौरान कुछ जगह नेटवर्क चला जाता है और फोन पर बात नहीं हो पाती।
ये दिक्कत मई-जून, 2017 तक खत्म हो जाएगी। ना सिर्फ मोबाइल पर बातचीत अटूट होगी बल्कि क्रिकेट, फुटबॉल मैच के साथ हाईस्पीड नेटवर्क से सीधा प्रसारण देखना भी आसान होगा।
दिल्ली मेट्रोरेल कॉर्पोरेशन के साथ समझौता करने वाली टेक्रो सैट कॉम 250 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। जिसमें 400 किमी फाइबर केबल नेटवर्क बिछाने समेत सेटअप तैयार करने में 700 का स्टाफ लगाया हुआ है।
फ्री सेवा कुछ दिन के लिए नहीं बल्कि 10 साल का समझौता मेट्रो के साथ संबंधित कंपनी ने किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक का कहना है कि यात्रियों को दस साल तक फ्री सेवा देंगे। विज्ञापन से निवेश की भरपाई होगी।