राष्ट्रीय

3 महीने के लिए रद्द हो जायेगी 20 फीसदी ट्रेनें, सफर में आयेंगी मुश्किले

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। अभी कोहरा पड़ना शुरू नहीं हुआ है, लेकिन रेल यात्रियों को इससे होने वाली परेशानी के लिए फिर से तैयार हो जाना चाहिए। भारतीय रेलवे अगले तीन महीने के लिए उन जोन में करीब 20 फीसदी ट्रेनों को रद्द करने जा रहा है, जहां पर कोहरे मार सर्वाधिक पड़ती है।

3 महीने के लिए रद्द हो जायेगी 20 फीसदी ट्रेनें, सफर में आयेंगी मुश्किले

ट्रेनों की चाल भी होगी धीमी
अगले 2 से 3 महीने यानि सर्दियों में अगर आप ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो ट्रेन की चाल बहुत ही धीमी रहेगी। ऐसे में यात्रियों पर ठंड के अलावा कोहरे की मार भी झेलनी पड़ेगी। हो सकता है कि आपकी ट्रेन घंटों देरी से चले या फिर रद्द ही हो जाए। साथ ही कोहरे से सामना होने पर लोको पायलट्स को ट्रेन की रफ्तार 15 से 60 किलो मीटर प्रति घंटे के बीच रखने के लिये कहा गया है।

रेलवे के एक्शन प्लान में सावधानियों पर जोर
सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय ने कोहरे से निपटने के लिए एक्शन प्लान तो तैयार किया है लेकिन इस प्लान में कोई उपाय नहीं, बल्कि सावधानियों पर जोर है। कोहरे से निपटने के लिए ये कदम उठाना रेलवे की मजबूरी है, क्योंकि अब तक रेलवे इससे निपटने कोई पुख्ता आधुनिक तरीका नही ढूंढ पाई है।

कोहरे में होती हैं ज्यादा दुर्घटनाएं
हर साल सर्दियों के दिनों में कोहरे के कारण उत्तर भारत में सर्वाधिक रेल दुर्घटनाएं होती हैं। ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए सुरक्षित रहे, इस बात पर रेलवे का फोकस रहता है। इसलिए सभी जोन को निर्देश दिया गया है कि आगामी महीनों में ट्रेन की रफ्तार को नियंत्रित करके चलाया जाए। रेलवे ने ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम और एन्टी कोलिजन डिवाइस का ट्रायल किया है लेकिन खास सफलता नहीं मिलीI पिछले साल से फॉग सेफ डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस बार करीब 7 हजार फॉग डिवाइस लगाए जाएंगे। कोहरे में काम करने के लिए स्टाफ की ट्रेनिंग भी हो रही हैI

Related Articles

Back to top button